मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डायबिटीज के कारण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के दिल को ज्यादा खतरा

डायबिटीज के कारण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के दिल को ज्यादा खतरा

डायबिटिक महिलाओं के हार्ट फेल होने का खतरा डायबिटिक पुरुषों की तुलना में अधिक होता है.

फिट
फिट
Updated:
डायबिटिक महिलाओं के हार्ट फेल होने का खतरा डायबिटिक पुरुषों की तुलना में काफी अधिक होता है.
i
डायबिटिक महिलाओं के हार्ट फेल होने का खतरा डायबिटिक पुरुषों की तुलना में काफी अधिक होता है.
(फोटो: iStock)

advertisement

ये बात पहले ही साबित हो चुकी है कि डायबिटीज के कारण दिल की बीमारियों और हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन एक स्टडी के मुताबिक ये खतरा डायबिटिक आदमियों के मुकाबले डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं को ज्यादा होता है.

Diabetologia जर्नल में पब्लिश ये स्टडी कहती है कि डायबिटिक महिलाओं के हार्ट फेल होने का खतरा डायबिटिक पुरुषों की तुलना में काफी अधिक होता है.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक:

टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में हार्ट फेल होने का खतरा पुरुषों के मुकाबले 47 फीसदी ज्यादा देखा गया और टाइप 2 डायबिटीज की शिकार महिलाओं में ये खतरा डायबिटिक मर्दों की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा पाया गया.

यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के जॉर्ज इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ में रिसर्च फेलो और इस पेपर की ऑथर सेन्न पीटर्स कहती हैं, 'सामान्य तौर पर डायबिटिक महिलाओं के हार्ट फेल होने का रिस्क उन महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा होता है, जिन्हें डायबिटीज नहीं होती.'

सेन्न पीटर्स कहती हैं कि हेल्दी वेट मेंटेन करना बहुत जरूरी है, लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए, इसलिए हेल्दी चीजें खाएं और खूब एक्सरसाइज करें.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक दुनिया भर में डायबिटिक लोगों की तादाद 1980 में 10.8 करोड़ थी, जो 2014 में बढ़कर 42.2 करोड़ हो गई. वहीं भारत में साल 2015 में डायबिटिक लोगों की तादाद 6.9 करोड़ थी, जिसके 2030 तक 9.8 करोड़ होने का अनुमान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Jul 2019,12:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT