वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने पूरे अफ्रीका महाद्वीप को वाइल्ड पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया है, ये घोषणा अफ्रीकी देश नाइजीरिया के पोलियो मुक्त घोषित होने के बाद हुई है.
दुनिया में अब केवल दो देश- पाकिस्तान और अफगानिस्तान हैं, जो पोलियो से मुक्त नहीं हुए हैं. इसकी वजह बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए टीकाकरण नहीं कराना है.
WHO की ओर से भी ट्वीट किया गया, "अफ्रीका में वाइल्ड पोलियो का अंत अच्छा है, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह पोलियो का अंत नहीं है. 16 देशों को अभी भी वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियोवायरस के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अफगानिस्तान और पाकिस्तान से वाइल्ड पोलियोवायरस का उन्मूलन बाकी है."
WHO ने 27 मार्च, 2014 के दिन भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था. भारत में पल्स पोलियो प्रोग्राम की शुरुआत 31 अक्टूबर 1995 को हुई थी.
पोलियो-मुक्त होने के बावजूद भी हमें पोलियो पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि पोलियो वायरस के वापस आने का खतरा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined