कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

दिवाली के बाद बिगड़े हालात में पिछले कुछ दिनों से सुधार देखा जा रहा था, लेकिन सोमवार से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इसका एक कारण पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली को बताया जा रहा है.

दिल्ली की कई जगहों पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 और 600 के पार पहुंच गया. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में भी यही हाल हैं. 

ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों की ही हवा बेहद प्रदूषित हो बल्कि उत्तर भारत के कई राज्य वायु प्रदूषण के ‘खराब’ और ‘गंभीर’ स्तर पर हैं.

राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी वायु प्रदूषण का स्तर 'बेहद खराब' से 'गंभीर' कैटेगरी में है.

गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ माना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्सपर्ट्स के मुताबिक तापमान में गिरावट और हवा की गति कम होने से भी प्रदूषण बढ़ा है.

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दियों के आगाज के साथ ही, न्यूनतम तापमान में गिरावट से हवा में ठंडक बढ़ गई है और भारीपन आ गया है जिससे प्रदूषक तत्व जमीन के निकट जमा हो रहे हैं.

अगर आप अपने शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

https://www.thequint.com/quintlab/widgets/air-quality-index/

(एयर पॉल्यूशन पर फिट ने #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च किया है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT