वियतनाम के थान हो प्रांत में बर्ड फ्लू के प्रकोप का मामला सामने आया है, जिसके कारण अधिकारियों ने 23,000 से अधिक बत्तखों और मुर्गियों को मार डाला है.
मंगलवार, 11 फरवरी को ये जानकारी दी गई. ज्यादातर बत्तखों को मारा गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार तक, थान हो प्रांत के नोंग कांग और क्वांग जुआंग जिलों के तीन समुदायों के 10 घरों में A/H5N6 बर्ड फ्लू के प्रकोप का पता चला है.
देश के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, 2019 में, 24 प्रांतों के 41 जिलों और शहरों में बर्ड फ्लू का प्रकोप पाया गया और 133,000 पक्षी मार डाले गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined