आप साल के किस महीने में पैदा हुए हैं, इसका संबंध आपको आगे दिल की बीमारियां होने से हो सकता है. एक अमेरिकी स्टडी में दिल की बीमारियों से मरने का संबंध लोगों के जन्म के समय से पाया गया है.

इस स्टडी के मुताबिक जो लोग गर्मी और वसंत के मौसम में पैदा हुए हैं, उनमें दिल की बीमारियां होने का रिस्क ज्यादा होता है.

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी इस स्टडी में पाया गया कि मार्च से जुलाई (वसंत और गर्मी) में पैदा हुई महिलाओं को शरद ऋतु में पैदा होने वाली महिलाओं के मुकाबले हृदय रोग से मौत का जोखिम ज्यादा रहा.

स्टडी के मुताबिक अप्रैल में पैदा होने वालों में सबसे अधिक हृदय रोग संबंधी मृत्यु दर देखी गई और दिसंबर में पैदा होने वालों में ये दर सबसे कम थी.

हालांकि इसके कारणों को अच्छी तरह से नहीं समझा जा सका है और शोधकर्ताओं ने इस पर आगे और अध्ययन की जरूरत बताई है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिल की बीमारियों के रिस्क के मामले में पारिवारिक इतिहास, मेडिकल हालात, डाइट और लाइफस्टाइल को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Dec 2019,12:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT