दिल्ली में स्कूल खोले जाने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है. प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली सरकार 51 लाख लोगों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाएगी. इसके बाद दिल्ली में बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

बच्चों से पहले ये कोरोना वैक्सीन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को उपलब्ध कराई जाएगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन सब तैयारियों के मद्देनजर स्कूल खोलने में अभी 6-7 महीने का समय और लग सकता है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार इस साल नर्सरी दाखिले भी स्थगित करने की योजना पर काम कर रही है.

दरअसल अलग-अलग अभिभावक संगठनों ने दिल्ली और केंद्र सरकार से मांग की है कि जब तक कोरोना वैक्सीन न आ जाए, तब तक स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए.

अभिभावकों द्वारा उठाई गई मांगों के मद्देनजर दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक सरकार की सबसे दिल्ली में सभी बच्चों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है.पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन देने की है. उसके बाद बुजुर्ग और सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके बाद सारी दिल्ली का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 दिसंबर को वैक्सीनेशन प्लान की जानकारी देते हुए कहा, "दिल्ली सरकार पहले चरण में वरीयता सूची में शामिल 51 लाख लोगों को वैक्सीन देगी. इसमें 3 लाख हेल्थ वर्कर, 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर और करीब 42 लाख लोग 50 साल से अधिक उम्र के और गंभीर रोग वाले मरीज शामिल हैं. इन्हें वैक्सीन की दो-दो डोज दी जाएगी और इसके लिए एक करोड़ 2 लाख डोज की जरूरत पड़ेगी."

दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना वैक्सीन केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी. ये वैक्सीन कब तक और कितनी मात्रा में मिलेगी ये केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. दिल्ली सरकार के पास अभी 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है, लेकिन एक सप्ताह के अंदर ये क्षमता बढ़ाकर एक करोड़ 15 लाख तक कर दी जाएगी.

लोगों को वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और उन्हें एसएमएस समेत अन्य माध्यमों से वैक्सीन लगवाने का स्थान और दिन बताया जाएगा. वैक्सीन लगाने वाली एक टीम में 5 लोग शामिल होंगे.

दिल्ली सरकार के मुताबिक इसके लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को चिंहित करके इन्हें प्रशिक्षण दे दिया गया है. साथ ही, वैक्सीन का दुष्प्रभाव पड़ने पर उस व्यक्ति को तत्काल इलाज देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT