एक स्टडी के मुताबिक चीन में 500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट ले चुके और 17 लोगों की जान लेने वाला नया कोरोनावायरस 2019-nCoV सांपों- चीनी करैत और कोबरा के जरिए फैला हो सकता है.

आनुवांशिक विश्लेषण के अनुसार इस नए कोरोनावायरस की उत्पत्ति चमगादड़ या सांप से जुड़ी हो सकती है.

शोधकर्ताओं ने नए कोरोनोवायरस के प्रोटीन कोड का विश्लेषण किया और इसकी तुलना विभिन्न जानवरों जैसे पक्षी, सांप, गिलहरी, चमगादड़ और मनुष्यों में पाए गए कोरोनावायरस के प्रोटीन कोड से की. उन्होंने पाया कि 2019-nCoV में प्रोटीन कोड सांपों में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के समान है.

ये आशंका भी जताई गई है कि नोवेल कोरोनावायरस चमगादड़ से सांप और फिर इंसानों में पहुंचा.

इस नए कोरोनावायरस की उत्पत्ति का पुख्ता तौर पर पता लगाने के लिए लैब में प्रयोग करने की जरूरत है.

(इनपुट: The Conversation, PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Jan 2020,12:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT