कोरोनावायरस संक्रमण(Coronavirus) की तीसरी लहर (Third wave) या भविष्य में कोरोना का गंभीर संक्रमण बच्चों में देखने को मिलेगा, इसके कोई प्रमाण नहीं हैं. ये बात एम्स(AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 8 जून को कही. एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये गलत सूचना है कि कोविड-19 महामारी की लहरें बच्चों में गंभीर बीमारी का कारण बनने वाली हैं.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर ने कहा कि भारत का या विश्व का डेटा देखें तो अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता कि बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि दूसरी लहर के दौरान भी जो बच्चे संक्रमित हुए हैं, उन्हें हल्का संक्रमण हुआ या फिर वो पहले से किसी गंभीर बीमारी की चपेट में थे.

गुलेरिया ने कहा कि भारत में दूसरी लहर के दौरान संक्रमित होने और अस्पतालों में भर्ती होने वाले 60 से 70% बच्चों को या तो गंभीर बीमारी थी या कम प्रतिरक्षा थी. उन्होंने कहा कि बच्चे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत के बिना ही ठीक भी हो गए.

गुलेरिया ने आगे कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार भविष्य की लहरों को रोकने के लिए अहम है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने सोमवार को इसी प्रकार का बयान दिया था.

ये बताते हुए कि महामारी फिर से क्यों लौटती है, गुलेरिया ने कहा, लहरें आमतौर पर रेस्पिरेटरी वायरस के कारण आती हैं और 1918 स्पेनिश फ्लू, एच1एन1 (स्वाइन) फ्लू इसका एक उदाहरण है.

"1918 के स्पेनिश फ्लू की दूसरी लहर सबसे बड़ी थी, जिसके बाद एक छोटी तीसरी लहर आई थी और जैसा कि हम जानते हैं, सार्स-सीओवी-2 एक रेस्पिरेटरी वायरस है."
डॉ. रणदीप गुलेरिया

उन्होंने कहा, जब पर्याप्त लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है या जब हम संक्रमण के खिलाफ नैचुरल इम्यूनिटी हासिल कर लेते हैं, तो ये लहरें रुक जाएंगी. इसका एकमात्र तरीका कोविड के उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Jun 2021,01:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT