कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मास्क का इस्तेमाल बेहद अहम है. मास्क पहनकर न सिर्फ आप खुद को बहुत हद तक सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं.

कई लोग घर पर भी अपने मास्क बना रहे हैं. मास्क पहनने के साथ ये भी बहुत जरूरी है कि मास्क को ठीक तरीके से पहना जाए. फेस मास्क पहनने को लेकर क्या करें और क्या न करें, यहां समझिए.

(कार्ड: फिट/आर्णिका काला)

ये जरूरी है कि फेस मास्क नाक के ऊपर तक आए और ठुड्डी के नीचे तक ठीक से कवर करे. मास्क को कानों पर ठीक से पहनें, जिससे गैप न रहे.

(कार्ड: फिट/आर्णिका काला)

ये भी बहुत जरूरी है कि मास्क पहनने से पहले और बाद में हाथों को ठीक से धोया जाए. मास्क को रोजाना धोना और किसी साफ, सूखी जगह रखना न भूलें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(कार्ड: फिट/आर्णिका काला)

नाक और ठुड्डी को खुला नहीं छोड़िए. इन्हें अच्छे से कवर नहीं किया गया तो मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं रहेगा.

(कार्ड: फिट/आर्णिका काला)

मास्क को ठुड्डी के नीचे न रखें. कई लोग ऐसा करते हैं और फिर से मास्क लगा लेते हैं. ये ठीक नहीं है.

ठीक तरीके से मास्क पहनिए. हाथ धोते रहिए. घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.

(कार्ड: फिट/आर्णिका काला)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Apr 2020,11:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT