भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 89129 नए मामले दर्ज किए, जो सितंबर 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12392260 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 714 लोगों की जान चली गई है.

देश में 3 सप्ताह से अधिक समय से कोरोना मामलों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. 16 सितंबर, 2020 को दैनिक मामले चरम पर थे, जब एक दिन में 97894 मामले आए थे.

रिकवरी दर घटकर 93.36% हो गई है. मृत्यु दर 1.32% है.

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्य 'गंभीर चिंता' के विषय हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10000 से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस वाले राज्य

महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 47827 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं.

संक्रमण से 202 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55379 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 2904076 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 389832 एक्टिव मरीज हैं.

वहीं मुंबई में 8844 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केस

भारत ने नए कोरोना मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ा

भारत ने नए कोरोना मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. ब्राजील में 24 घंटे में 70238 केस सामने आए हैं.

एक दिन पहले, 2 अप्रैल को ब्राजील का स्थान दुनिया में अव्वल नंबर पर था जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91097 नए मामले, वहीं भारत में 81466 नए मामले सामने आए थे. 24 घंटे में 77718 नए मामलों के साथ अमेरिका तीसरे नंबर पर था.

हालांकि, कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Apr 2021,12:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT