चीन से शुरू हुए नोवेल कोरोनावायरस से अब तक दुनिया भर में 79 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इस वायरस से होने वाली बीमारी को COVID-19 (कोरोनावायरस डिजीज-19) नाम दिया है.

ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में नोवेल कोरोनावायरस के 77,150 मामले सामने आए हैं और 2,592 लोगों की मौत हुई है.

कई देशों में सामने आए हैं कोरोनावायरस के मामले

हॉन्गकॉन्ग में नोवेल कोरोनावायरस के 74 मामले और 2 की मौत, मकाऊ में 10 मामले, जापान में 691 क्रूज शिप पर संक्रमित लोगों सहित 838 मामले और 4 की मौत, दक्षिण कोरिया में 763 मामले और 7 की मौत, इटली में 152 मामले और 3 की मौत, सिंगापुर में 89 मामले, ईरान में 43 मामले और 8 की मौत, अमेरिका में 35 मामले, थाईलैंड में 35 मामले, ताइवान में 28 मामले और 1 की मौत, ऑस्ट्रेलिया में 23 मामले, मलेशिया में 22, वियतनाम में 16, जर्मनी में 16, फ्रांस में 12 मामले और 1 की मौत, संयुक्त अरब अमीरात में 11 मामले, यूके में 13, कनाडा में 10, फिलीपींस में 3 मामले और 1 की मौत, भारत में 3, रूस में 2, स्पेन में 2, लेबनान में 1, इजरायल में 1, बेल्जियम में 1, नेपाल में 1, श्रीलंका में 1, स्वीडन में 1, कंबोडिया में 1, फिनलैंड में 1 और मिस्र में 1 केस सामने आया है.

(इनपुट- AP)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT