चीन के शान्शी प्रांत में नोवेल कोरोवायरस निमोनिया से संक्रमित एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है, जिसमें इस संक्रमण का प्रभाव देखने को नहीं मिला है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक सोमवार को शिआन में जियाओतोंग यूनिवर्सिटी के दूसरे संबद्ध अस्पताल में 33 वर्षीय इस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

मंगलवार को रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रांतीय केंद्र की ओर से कहा गया कि नोवेल कोरोनावायरस के साथ इस बच्ची का पहला न्यूक्लिक एसिड टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव निकला.

फिलहाल बच्ची को आईसीयू में रखा गया है और अगले कुछ दिनों में उसका दोबारा टेस्ट किया जाएगा.

इससे संबंधित उचित देखभाल व उपचार के लिए मां और बच्चे अभी अलग-अलग वार्ड में रखा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अस्पताल के चिकित्सा प्रशासन विभाग के निदेशक लियू मिंग ने कहा कि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है.

लियू के मुताबिक, 7 फरवरी को शान्शी के शांग्लू शहर के केंद्रीय अस्पताल से महिला को एक दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा कई तरह के उपचार किए गए और कई तैयारियां की गईं, ताकि मां और बच्चे की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT