नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चीन से आने वाले यात्रियों की चार और हवाईअड्डों- चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन पर जांच शुरू कर दी है. अब तक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाईअड्डों पर जांच की जा रही थी.

ऐसा चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में नोवेल कोरोनावायरस द्वारा न्यूमोनिया के प्रकोप के मद्देनजर एहतियातन किया जा रहा है.

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हवाईअड्डों पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी. इन हवाईअड्डों पर थर्मल कैमरा लगाए गए हैं और आव्रजन जांच से पहले एयरलाइंस के स्टाफ द्वारा यात्रियों को स्वास्थ्य काउंटरों पर लाया जाएगा.

इसमें कहा गया, "इन्हें जल्द से जल्द अलग करने के लिए एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट में घोषणा की जाएगी (जो चीन के किसी हवाईअड्डे से आ रहे हैं, इसमें हांगकांग भी शामिल है). इसमें यात्रियों से बुखार, खांसी और सांस की दिक्कत होने और बीते 14 दिनों में वुहान शहर की यात्रा के बारे में खुद बताने और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क के लिए कहा जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT