कोरोना वायरस की वैक्सीन डेवलप कर रही चीनी बायोटेक कंपनी सिनोवैक ने दावा किया है कि वैक्सीन को दुनियाभर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिला है.

सिनोवैक के बोर्ड प्रेसिडेंट यिन वेइतुंग ने हाल ही में CGTN को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रायल रिजल्ट से साबित होता है कि उनकी कंपनी के वैक्सीन को दुनियाभर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिला है.

सिनोवैक के वैक्सीन की सालाना उत्पादन क्षमता 30 करोड़ होगी. उन्होंने कहा कि सिनोवैक को अमेरिका, यूरोप और मध्य-पूर्व से आए 20 से ज्यादा अलग-अलग वायरस स्ट्रेन मिले थे. उन्होंने अपने वैक्सीन के प्रतिरोधक सीरम से इन वायरस स्ट्रेन को निष्प्रभाव किया.

उन्होंने पाया कि उन वायरसों को निष्प्रभाव किया गया है. वे बहुत आशावान हैं कि सीरम टाइप ऑफ कोविड-19 वायरस नहीं बदला है. उनका वैक्सीन दुनियाभर के सभी वायरस स्ट्रेन को निष्प्रभाव कर सकता है, इसलिए वे कह सकते हैं कि उनके वैक्सीन का दुनियाभर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिलेगा.

यिन वेइतुंग ने कहा कि कंपनी की डिजाइन के मुताबिक सालाना उत्पादन क्षमता 30 करोड़ होगी, जिसे घरेलू मांग और कुछ देशों की मांग की पूर्ति के लिए कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कुछ देशों को चीन की तरह प्राथमिकता मिलने का वादा किया है.

वैक्सीन आपूर्ति में प्राथमिकता तय करने की चर्चा में यिन वेइतुंग ने आगे कहा कि वे 2 फैक्टर्स को बड़ा महत्व देते हैं. पहली, बड़ी जनसंख्या की सुरक्षा की जरूरत है, और दूसरा, संक्रमण दर ऊंची है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Aug 2020,04:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT