कोटा अस्पताल में 35 दिनों में 112 बच्चों की मौत के पीछे के प्रमुख कारणों में ठंड के मौसम के अलावा चीन के घटिया चिकित्सा उपकरण, भ्रष्टाचार और कमीशन की वजह सामने आई है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में चीन द्वारा निर्मित घटिया उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

जयपुर में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक से इतर उन्होंने कहा, "हमने चीन के उपकरण की खरीदारी को लेकर एक जांच शुरू की है."

उन्होंने कहा कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हेल्थ रोहित कुमार सिंह मामले की जांच करेंगे कि इस तरह के उपकरण की खरीदारी के पीछे कौन है.

इससे पहले राज्य और केंद्र सरकार द्वारा गठित समितियों ने जेके लोन अस्पताल में मौत की प्रमुख वजह हाइपोथर्मिया बताया था.

हालांकि, अस्पताल में चल रहे कमीशन और भ्रष्टाचार की कहानियां खुद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बताई गई हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, अस्पताल में चल रहे कमीशन और भ्रष्टाचार की कहानियां खुद अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बताई गई हैं.

अस्पताल के अधिकारियों ने आईएएनएस को पुष्टि की कि महीनों से खराब पड़े उपकरणों को ठीक करने के लिए किसी निजी कंपनी या तकनीशियन को नहीं बुलाया गया.

अस्पताल के अधिकारियों ने आईएएनएस को पुष्टि की कि महीनों से खराब पड़े उपकरणों को ठीक करने के लिए किसी निजी कंपनी या तकनीशियन को नहीं बुलाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT