भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए लगातार वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccine) ड्राइव जारी है. इसी बीच एक स्टडी में बताया गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड(Covishield) भारत बायोटेक की कोवैक्सीन(Covaxin) से ज्यादा एंटीबॉडी प्रोड्यूस करती है. कोरोनावायरस वैक्सीन-प्रेरित एंटीबॉडी टिट्रे (COVAT) की स्टडी में उन लोगों की एंटीबॉडी टेस्ट की गई, जिन्हें दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी थीं.

स्टडी में पाया गया है कि दोनों वैक्सीन, कोविशील्ड और कोवैक्सीन ने दो डोज के बाद अच्छा इम्यून रिस्पॉन्स हासिल किया. हालांकि, कोविशील्ड में सीरो पॉजिटीविटी दर और औसत एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी टाइट्रे कोवैक्सीन की तुलना में काफी ज्यादा थे.

मेडरेक्सिव में छपी स्टडी रिजल्ट का टाइटल है, "भारत में स्वास्थ्य देखभालकर्मियों के बीच कोविशील्डटीएम और कोवैक्सीनटीएम की दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी प्रतिक्रिया : क्रॉस-सेक्शनल कोरोनावायरस वैक्सीन-प्रेरित एंटीबॉडी ट्रिटे (कोवैट) अध्ययन के अंतिम परिणाम."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टडी के रिजल्ट में पाया गया कि 515 हेल्थकेयर वर्कर(305 पुरुष, 210 महिला) में से 95.0% ने दोनों वैक्सीन की 2 डोज के बाद सीरो पॉजिटिविटी दिखाई. 425 कोविशील्ड और 90 कोवैक्सीन डोज लेने वालों में से क्रमश: 98.1% और 80.0% ने सीरो पॉजिटिविटी दिखाई.

हालांकि, कोविशील्ड बनाम कोवैक्सीन लेने वाले (98.1 बनाम 80.0%; 127.0 बनाम 53 एयू/एमएल, दोनों पी) में एंटी-स्पाइक एंटीबॉडी में सीरो पॉजिटिविटी दर और मेडियन(IQR) दोनों बढ़त काफी ज्यादा थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Jun 2021,12:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT