गैस चैंबर बन चुकी देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस 4 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन योजना लागू करने के साथ ही शुक्रवार 1 नवंबर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों को फेस मास्क बांटने की शुरुआत की है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 50 लाख मास्क बांटे जाएंगे.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण हुए धुएं से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. इस जहरीली हवा से खुद को बचाना बहुत जरूरी है. हमने आज से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क बांटना शुरू किया है. मेरा दिल्लीवासियों से आग्रह है कि जब भी जरूरी हो, मास्क का इस्तेमाल करें.'

बता दें कि दिवाली के बाद दिल्ली की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई है, जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर दिक्कतों का खतरा है.

केजरीवाल ने दिल्ली में भारी प्रदूषण की वजह पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को बताया है, उन्होंने ट्वीट किया-

मास्क बांटने के दौरान सीएम केजरीवाल ने बच्चों से पूछा कि इस बार कितने लोगों ने दिवाली पर पटाखे जलाए और बताया कि इस बार सीपी में लेजर शो का आयोजन बच्चों के लिए ही किया गया था. इसलिए अगली बार पटाखे फोड़ने की बजाए लेजर शो देखने जरूर जाएं.

उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन को कम करने के लिए ही 4 नवंबर से ऑड-ईवन योजना लागू की जा रही है, वायु प्रदूषण कम करने के लिए 600 एकड़ नई जमीन पर पेड़ लगाए गए हैं, दिल्ली के बाहर सड़क तैयार की गई ताकि बाहरी राज्यों में आने-जाने वाले ट्रक दिल्ली में ना घुसें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(कार्ड: हर्ष साहनी/फिट)

अगर आप अपने शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

https://www.thequint.com/quintlab/widgets/air-quality-index/

(एयर पॉल्यूशन पर फिट ने #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च किया है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Nov 2019,12:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT