उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले चार दिनों में डेंगू के 61 मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 27 अक्टूबर से लेकर बुधवार, 30 अक्टूबर तक ये मामले सामने आए हैं और शहर में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 811 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर के लिए ये आंकड़े सबसे अधिक हैं.

लखनऊ में डेंगू के सबसे अधिक मरीज इंदिरा नगर इलाके में पाए गए हैं.

लखनऊ और कानपुर में डेंगू के ज्यादा मरीज

उत्तर प्रदेश में जनवरी से डेंगू के 4,000 मामले सामने आए हैं.
विकास सिंघल, संयुक्त निदेशक, वेक्टर जनित रोग 

इनमें से सबसे अधिक लखनऊ से हैं, जिसके बाद कानपुर (700) और इलाहाबाद (325) हैं.

जुलाई से मॉनसून के मौसम में 90 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए हैं.

सिंघल ने कहा कि नवंबर के तीसरे हफ्ते से इसके मामले घटने की उम्मीद की जा रही है, जब अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा. तब तक, लोगों को सावधानी बरतनी होगी.

उन्होंने ये भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग पहले से ही बड़े पैमाने पर मच्छरों को रोकने का प्रयास कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डेंगू से कुल 6 लोगों की मौत

इस बीमारी से अब तक लखनऊ में चार और उन्नाव तथा बाराबांकी में एक-एक व्यक्ति समेत कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है.

विशेषज्ञों के अनुसार, विशेष रूप से लखनऊ और कानपुर में मामलों की संख्या सबसे अधिक है क्योंकि इलाज संबंधित सुविधाओं के चलते आसपास के जिलों से मरीजों की आवाजाही यहीं होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT