राजधानी दिल्ली में जीका वायरस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कर दी है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में भर्ती, एक 61 वर्षीय शख्स में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. केरेल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद देश की राजधानी दिल्ली में यह जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है.
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शादीपुर के एक 61 वर्षीय व्यक्ति को नवंबर के आख़री सप्ताह में बुख़ार और मांसपेशियों में दर्द के साथ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में आरटी-पीसीआर द्वारा व्यक्ति के सीरम, यूरीन और गले के स्वाब के नमूनों की रेंडम स्क्रीनिंग से उसमें जीका वायरस आरएनए की उपस्थिति का पता चला है. पता चलते ही अस्पताल ने मच्छर जनित बीमारी के पहले मामले की पुष्टि की.
यहाँ बता दें, मरीज़ से लिए गए सैंपल को एम्स और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया था और दोनों ने जीका वायरस आरएनए की उपस्थिति की पुष्टि की थी.
इंसानों में जीका वायरस, संक्रमित एडीज मच्छरों के काटने से होता है. जीका वायरस संक्रमित गर्भवती महिला से यह बीमारी गर्भ में पल रहे शीशु तक पहुँच जाती है. विशेषज्ञों की मानें, तो अगर गर्भावस्था के दौरान संक्रमण होता है तब गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म और कुछ जन्मजात विकृतियों का खतरा होने की सम्भावना हो सकती है. ऐसा नहीं है कि जीका पॉजिटिव मां से पैदा होने वाला हर बच्चा जीका से संबंधित जटिलताओं से प्रभावित हो.
सेक्स के ज़रिए भी यह वायरस फैलता है. ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी इसका एक कारण हो सकता है.
कई बार संक्रमित लोगों में जीका वायरस के लक्षण नज़र नहीं या कम आते हैं. वहीं ऐसा भी होता है कि संक्रमित व्यक्ति में लक्षण 2-7 दिनों तक देखे जा सकते हैं. जीका वायरस के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं-
बुख़ार
चकत्ते (Rash)
सिरदर्द (Headache)
जोड़ों में दर्द (Joint Pain)
कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आँख आना
मांसपेशियों में दर्द (Muscle pain)
ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखे तो अपने डॉक्टर की तुरंत सलाह लें.
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ
खाने में तरल पदार्थों का सेवन करें
ज़्यादा से ज़्यादा आराम करें
डॉक्टर द्वारा दी गयी दवा, समय पर लें
इस वायरस को लेकर कोई खास इलाज अभी तक नहीं है. जीका वायरस रोग के लक्षणों से राहत के लिए दर्द और बुख़ार की दवा दी जाती हैं. दवा डॉक्टर से परामर्श कर के ही लें.
इस साल देश में जीका वायरस के 231 सामने आए हैं. तेज़ी से फैलते इस वायरस को हमें समय रहते रोकने का प्रयास करना होगा. अपने आसपास सफ़ाई रखनी होगी जिससे मच्छरों का जमावड़ा ख़त्म हो जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Dec 2021,06:11 PM IST