दावा

एक ओर चीन नोवेल कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रहा है और दूसरी ओर ऐसे समय में कुछ गुमराह करने वाली खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. COVID-19 के बारे में हालिया अफवाह ये है कि नोवेल कोरोनावायरस मानव निर्मित है; जिसे चीनी वैज्ञानिक डेयिन गुओ द्वारा एक बायोवेपन के तौर पर लैब में बनाया गया. GNews की पोस्ट में लिखा गया,

अंतरराष्ट्रीय जैव हथियार विशेषज्ञों सहित कई लोग वुहान सीफूड मार्केट से लगभग 20 मील की दूरी पर स्थित वुहान पी 4 लैब से इसके लिंक पर सवाल उठा रहे हैं, जहां मानव संक्रमण के पहले कुछ मामले पाए गए थे.
(Photo: Screenshot/GNews)
(Photo: Screenshot/GNews)
(Photo: Screenshot)

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे को शेयर किया जाने लगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच्चाई

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट PolitiFact ने कोरोनावायरस के सोर्स को लेकर मौजूदा रिसर्च खंगाले और इस दावे को कई स्तरों पर जांचा है.

  • इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है कि कोरोनावायरस को किसी लैब में बनाया गया. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक चीनी और दूसरे देशों के विशेषज्ञ इस नए वायरस के पशु स्रोत की पहचान करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

  • रिपोर्ट ऐसे सबूतों पर जोर देती है, जो इस नए वायरस का संबंध चमगादड़ से सर्कुलेट करने वाले कुछ ज्ञात वायरस से जोड़ते हैं, लेकिन इंसानों में ये वायरस कैसे आया, इसे लेकर पुख्ता तौर पर कुछ साफ नहीं हो सका है. अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक नोवेल कोरोनावायरस सीफूड और वुहान के पशु बाजार में फैला और फिर ये आगे इंसानों-से-इंसानों में फैला.

  • द लैंसेट की एक स्टडी में इस वायरस के जेनेटिक सिक्वेंस का अध्ययन किया गया, जिसमें इसके जानवर से लिंक की पुष्टि की गई. इस रिपोर्ट में बताया गया कि ये एक ह्यूमन बीटाकोरोनावायरस है, जो सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS) जैसा है, जो संभावित रूप से चमगादड़ों से आया.

लैंसेट में बताया गया, "वर्तमान आंकड़ों के आधार पर, ऐसा लगता है कि वुहान में 2019-nCoV का फैला प्रकोप शुरू में चमगादड़ों द्वारा भी होस्ट किया गया हो और किसी अज्ञात जंगली जानवर (जानवरों) के माध्यम से मनुष्यों में आया, जो वुहान सीफूड मार्केट में बेचे गए."

लैंसेट में बताया गया, "वर्तमान आंकड़ों के आधार पर, ऐसा लगता है कि वुहान में 2019-nCoV का फैला प्रकोप शुरू में चमगादड़ों द्वारा भी होस्ट किया गया हो और किसी अज्ञात जंगली जानवर (जानवरों) के माध्यम से मनुष्यों में आया, जो वुहान सीफूड मार्केट में बेचे गए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Feb 2020,06:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT