अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एक नए डिवाइस की मार्केटिंग को हरी झंडी दिखा दी है, जो एप्पल वॉच का इस्तेमाल कर नींद में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करेगी.

FDA की ओर से कहा गया है कि इस डिवाइस को 22 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो नींद के दौरान डरावना सपना देखने जैसी समस्याओं का सामना करते हैं.

कई बार अपने साथ हुई किसी बुरी घटना को लेकर हम बाद में भी काफी परेशान रहने लगते हैं या इसे लेकर हमें तरह-तरह के सपने आते हैं. यह डिवाइस इसी परेशानी को कम करने में मदद करेगी.

एक तरह की डिजिटल थेरेपी

यह टच बेस्ड होगा, जो सोने के दौरान हार्ट रेट और दूसरे विवरणों के आधार पर एक आराम देने वाले वाइब्रेशन का एहसास दिलाएगा.

डिवाइस को 'नाइटवेयर' का नाम दिया गया है.

यह एक डिटिजल थेरेपी की तरह से है, जो उस एप्पल वॉच और एप्पल आईफोन का इस्तेमाल करता है, जिसे 'नाइटवेयर' सर्वर के साथ लॉग इन किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे काम करती है ये डिवाइस?

पूरी रात यूजर के सोने के दौरान एप्पल वॉच में मौजूद सेंसर बॉडी मूवमेंट और हार्ट रेट को मॉनिटर करता रहता है.

ये सारे आंकड़े 'नाइटवेयर' सर्वर तक पहुंचते हैं, जिनका उपयोग कर डिवाइस यूजर के लिए एक यूनिक स्लीप प्रोफाइल क्रिएट करता है.

हार्ट रेट और बॉडी मूवमेंट का आकलन कर 'नाइटवेयर' जब यह डिटेक्ट करती है कि यूजर नींद में कोई डरावना सपना देख रहा है, जो डिवाइस एप्पल वॉच के जरिए वाइव्रेशन या कंपन भेजती है. बशर्ते उस वक्त यूजर ने अपने हाथ में घड़ी पहन रखी हो.

FDA ने कहा है कि 'नाइटवेयर' को सिर्फ प्रेसकिप्शन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT