चीन के हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस से संक्रमित एक 14 माह के शिशु को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोनावायरस के संक्रमित शिशुओं में यह पहला शिशु था, जिसमें वायरस की पुष्टि हुई थी.

(फोटो: @XHNews//वुहान चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल)
कोरोनावायरस के संक्रमित शिशुओं में यह पहला शिशु था, जिसमें वायरस की पुष्टि हुई थी. (फोटो: @XHNews//वुहान चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल)

समाचार पत्र पीपुल्स डेली चाइना ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) से संक्रमित एक 14 महीने के शिशु को गुरुवार को मध्य चीन के हुबेई प्रांत में स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई."

इस शिशु को 26 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.(फोटो: @XHNews//वुहान चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल)

पीपुल्स डेली चाइना के अनुसार, छह दिनों से दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद इस शिशु को 26 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उपचार के बाद भी उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जो कि कोरोनावायरस से संक्रमण का एक मुख्य लक्षण है.

इसलिए उसे आईसीयू आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया. बाद में उसकी रिपोर्ट में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Feb 2020,04:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT