प्यार में इंसान क्या नहीं कर जाता! एक ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कहानी है रूपा और पी.के. रतन की, जिन्होंने यूके में हुए वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स 2019 में ट्रांसप्लांटेड कपल के तौर पर देश का प्रतिनिधित्व किया. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय कपल हैं.
करीब 9 साल पहले पी.के. रतन लिवर की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. मेदांता के लिवर ट्रांसप्लांट और रिजनरेटिव मेडिसिन के चेयरमैन डॉ अरविंदर सिंह सोइन बताते हैं:
लिवर ट्रांसप्लांट के अलावा और कोई विकल्प नहीं था, उनकी पत्नी रूपा अपना लिवर डोनेट करना चाह रही थीं और वो मैच भी हो गया.
साल 2011 में रूपा ने अपना आधा लिवर डोनेट किया और डॉ सोइन ने लिवर ट्रांसप्लांट किया.
इस वीडियो में डॉ सोइन कहते हैं,
प्रवीण अपना अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं, "ट्रांसप्लांट के बाद मेरी हेल्थ इतनी इम्प्रूव हो गई कि मुझे लगा अब मैं बेड पर न लेटा रहूं, मैंने ग्राउंड पर जाना शुरू कर दिया. मैंने स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लेना शुरू किया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Aug 2019,08:40 PM IST