गर्मी का समय है ऐसे में हाइड्रेशन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. भले ही लॉकडाउन की वजह से आप हमेशा की तरह बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन क्यों न अपने पोषण का ख्याल रखने के लिए सेहत दुरुस्त रखने वाली बेवरेज, ड्रिंक्स को अपनी लिस्ट में शामिल करें.
2 वजहों से ये एक स्मार्ट आइडिया है: पहला कि आप पोषक तत्वों की एक तय खुराक ले सकेंगे, और दूसरा इससे आपकी सेहत को फायदा पहुंचेगा.
यहां हम आपको बता रहे हैं 5 बेवरेज के बारे में और हमें उन्हें अपने डाइट में कैसे और क्यों शामिल करना चाहिए, ये जानिए.
हल्दी की चाय स्वास्थ्य लाभ से भरपूर है. कर्क्यूमिन, हल्दी का एक कंपोनेंट है जो कि प्रोटेक्टिव एजेंट है. ये नए न्यूरॉन्स की ग्रोथ को बढ़ाता है और मेमोरी पावर भी बढ़ाता है. हल्दी की चाय बनाने के लिए, आप पानी उबालें इसमें पीसी हुई हल्दी डालकर कुछ मिनट के लिए उबालें. इसे छानें, इसमें आप एक चुटकी काली मिर्च और कुछ शहद या मैपल सिरप मिला सकते हैं.
फर्मेंटेड सोयाबीन से बना मिसो एक कंप्लीट प्रोटीन है (इसका मतलब है कि इसमें सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड होते हैं जो हमारे शरीर को डाइट से चाहिए). इसमें हमारी आंतों को स्वस्थ रखने वाले ‘अच्छे’ बैक्टीरिया होते हैं और जब हमारा अंदरूनी इकोसिस्टम ऐसे फ्रेंडली माइक्रोफ्लोरा से भरा होता है, तो हमारी इम्युनिटी पावर मजबूत होती है.
चुकंदर में बहुत गुण होते हैं. हल्की मीठी, मिट्टी के स्वाद वाली इस सब्जी में फैट नहीं होता और कैलोरी में कम होने के अलावा (200 ग्राम सिर्फ 85 कैलोरी देती है), मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन भी होता है. हर दिन चुकंदर के रस का एक गिलास आपके ब्लड प्रेशर को जरूरत के हिसाब से लो रखने का काम करता है. इसमें नाइट्रेट होता है जो शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाता है और आपके खून की नलियों को फैलाने और आराम देने में मदद करता है.
साथ ही इसमें एंटीऑक्सिडेंट 'बीटेन’ भी होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल रखता है. इसलिए हर रोज इसका एक गिलास जूस पीना आपके लिए 'आपके दिल का ख्याल रखना' है.
काली गाजर से बना कांजी आंतों में अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के संतुलन को बनाने में मदद करता है. ये आंतों में अच्छे बग्स को बढ़ाने में मदद करता है. अच्छे बग हमारे खाने को पचाने में मदद करते हैं, विटामिन B और विटामिन K जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों को एबजर्ब करते हैं और हमारे पाचन एंजाइम्स को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करते हैं.
कांजी में पाया जाने वाला एंथोसायनिन कैंसर से बचाव करता है और इसमें आंखों के स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले गुण भी होते हैं.
कांजी बनाने का तरीका-
पालक सबसे ज्यादा पोषक खाद्य पदार्थों में से एक है. ये हमारी हड्डियों को मजबूत रखता है. ये हड्डी के लिए जरूरी विटामिन K (केल के बाद) का सबसे भरपूर स्रोत है. विटामिन के के अलावा, पालक में कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा भी होती है - जो हड्डी की मजबूती के लिए सहायक पोषक तत्व हैं.
(दिल्ली की कविता देवगन एक न्यूट्रिशनिस्ट, वेट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और हेल्थ राइटर हैं. इन्होंने दो बुक ‘Don't Diet! 50 Habits of Thin People (Jaico)’ और ‘Ultimate Grandmother Hacks: 50 Kickass Traditional Habits for a Fitter You (Rupa) लिखी है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined