एक सर्वे में दिल्ली के 41 फीसदी परिवारों ने कहा कि उनके घर में एक या एक से अधिक सदस्य इस समय फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित है.

सर्वे के नतीजों से यह भी संकेत मिलता है कि दिल्ली के 22 प्रतिशत परिवार इससे पूरी तरह प्रभावित हैं, जिसका मतलब है कि सभी सदस्यों में फ्लू जैसे लक्षण हैं, जबकि 19 प्रतिशत परिवारों में अब तक केवल 1 सदस्य को फ्लू के लक्षण हैं और यह संभावना है कि आने वाले दिनों में अधिक सदस्यों में इसके लक्षण हो सकते हैं.

सर्वे में कहा गया है, हालांकि 59 फीसदी नागरिकों ने संकेत दिया है कि उनके घर में फ्लू जैसे लक्षणों वाला कोई नहीं है.

पिछले 7 दिनों में दिल्ली के कई निवासियों ने बताया है कि उनके परिवार में एक या एक से अधिक सदस्य कोविड जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं, जैसे बुखार, नाक बहना, थकान.

80 फीसदी से ज्यादा मामले मौसमी फ्लू के

कई लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट भी करवा रहे हैं ताकि बाद में डॉक्टर के परामर्श के बाद पता चल सके कि वे कोविड-निगेटिव हैं और किसी तरह के वायरल संक्रमण या मौसमी फ्लू के प्रभाव में आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अस्पतालों के डॉक्टर कह रहे हैं कि ऐसे 80 प्रतिशत मामले मौसमी फ्लू के थे और 20 प्रतिशत स्वाइन फ्लू के थे.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर इस समय 0.1 प्रतिशत से कम है.

एनसीआर शहरों यानी नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के निवासियों ने भी इसी तरह के कोविड जैसे लक्षणों के बढ़ते मामलों की सूचना दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Aug 2021,11:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT