देश की राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के 55 मामले सामने आए हैं. निगम द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में डेंगू के 3 मामले देखे गए. हालांकि अब तक डेंगू से किसी की मौत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली में डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं. निगम द्वारा बताया गया कि इस साल अगस्त तक मलेरिया के 24 और चिकनगुनिया के करीब 15 मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट में इस साल की विस्तृत आंकड़े साझा किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में एक भी मामले नहीं आया, वहीं फरवरी में डेंगू के 2 मामले तो मार्च में 5 मामले दर्ज हुए.

इसके अलावा अप्रैल में डेंगू के 10 मामले, मई में 12, जून में 7 मामले और जुलाई में 16 मामले दर्ज हुए थे.

अगर हम 2016 से इस अवधि में डेंगू के मामलों की बात करें तो नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में 171, 2017 में 251, 2018 में 64, 2019 में 47 और 2020 में 35 मामले देखे गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक जनवरी से सात अगस्त के बीच डेंगू के मामलों की संख्या 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है.

डेंगू के मच्छर साफ पानी के अलावा ठहरे या जमा हुए पानी में पनपते हैं. दिल्ली में निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Aug 2021,12:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT