मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दो गांव में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग बीमार पड़ गए हैं.

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे.

किन चीजों से जहरीली हो जाती है शराब?

अपोलो हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी ने जहरीली शराब को लेकर इससे पहले फिट को बताया था कि देसी शराब बनाने के लिए बहुत ही सस्ते किस्म के मिश्रण का इस्तेमाल उसके जहरीले होने की वजह बन सकता है.

बीबीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक शराब में मेथेनॉल या अमोनियम नाइट्रेट की अधिक मात्रा इसे जहरीला बनाती है.

मेथेनॉल की अधिकता शराब को टॉक्सिक बना सकती है. मेथेनॉल जब शरीर में मेटाबोलाइज होता है, तो वो फार्मेल्डिहाइड (कार्बनिक यौगिक) बनाता है और फार्मेल्डिहाइड शरीर में फॉर्मिक एसिड बनाता है. ये चीज शरीर के लिए जहरीली होती है, जिसकी वजह से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं.
डॉ चटर्जी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जहरीली शराब पीने के बाद क्या दिक्कतें हो सकती हैं?

  • उल्टी

  • दस्त

  • मिचली

  • पेट दर्द

  • धुंधली नजर

  • आंख की रोशनी चली जाना

  • सांस लेने में दिक्कत

  • जहरीली शराब से मौत तक हो सकती है

ऐसे मामले में मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने की जरूरत होती है. जहरीले तत्व शरीर से निकालने के लिए मरीज का डायलिसिस करने की जरूरत पड़ सकती है.

डॉ सुरनजीत चटर्जी बताते हैं, "अगर किसी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लाया गया है, तो पेट की धुलाई (स्टमक वॉश) भी मददगार हो सकता है, लेकिन अगर देर हो गई है तो इसका कोई फायदा नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Jan 2021,12:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT