अर्जेंटीना में ब्राजीलियाई कोरोना वायरस वेरिएंट्स के मामले सामने आए हैं, जो पहली बार ब्राजील में खोजे गए थे.
स्वास्थ्य मंत्री जाइंस गोंजालेज गार्सिया ने इस बात की पुष्टि की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गार्सिया ने सोमवार 8 जनवरी को एक बयान में कहा कि ब्राजील से आए यात्रियों के हाल ही में दो नमूनों में पी.1 वेरिएंट और दो अन्य नमूनों में पी.2 स्ट्रेन पाया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ये निष्कर्ष हमारे देश में इन वेरिएंट्स की निगरानी के लिए सक्रिय जीनोमिक और एपिडेमिओलॉजिकल सर्विलांस के महत्व को उजागर करते हैं."
16 जनवरी को अर्जेंटीना ने पुष्टि की थी कि एक व्यक्ति ब्रिटेन में पिछले साल के अंत में पहली बार पाए गए कोविड-19 स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया है.
अर्जेंटीना में कोरोना के अब तक कुल 19,85,501 मामले सामने आ चुके हैं और 49,398 मौतें हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Feb 2021,10:09 AM IST