ब्रिटिश सरकार ने सितंबर, 2021 तक देश के हरेक वयस्क को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज देने की योजना बनाई है. ये जानकारी विदेश सचिव डोमिनिक राब ने दी. समाचार एजेंसी

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई न्यूज पर एक इंटरव्यू में राब ने रविवार को कहा कि ये बहुत बढ़िया होगा, अगर वैक्सीन रोलआउट और तेजी से हो जाए, सरकार अपने लक्ष्य से पहले इसे पूरा करने की दिशा में काम कर रही है.

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सितंबर तक सभी वयस्क आबादी को पहली डोज देने की है. अगर हम इसे पहले ही पूरा कर सके, तो करेंगे.”

हालांकि, विदेश सचिव ने चेतावनी दी कि इसका नए वेरिएंट पर प्रभाव कम हो सकता है, जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) पर दबाव बन सकता है. उन्होंने लोगों से प्रतिबंध नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ब्रिटेन में अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है और 24 घंटे के अंदर करीब 324,000 डोज दी जानी है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब तक कुल 3,405,740 पर पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से यहां अब तक 89,429 लोगों की मौत हो चुकी है.

इंग्लैंड में इस समय तीसरे चरण का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है. इसी तरह के प्रतिबंध उपाय स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT