यह सुझाव देने के बमुश्किल तीन महीने बीतने के बाद कि टीका लगाए गए लोगों को अब घर के अंदर या बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच अब लोगों को मास्क पहनना फिर से जरूरी कर दिया है.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक समाचार ब्रीफिंग में संवाददाताओं से बात करते हुए, सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने इस बात पर निराशा जाहिर की है कि डेल्टा वेरिएंट की चौंकाने वाली ट्रांसमिशन क्षमता और कई क्षेत्रों में कम वैक्सीनेशन रेट से प्रेरित मामलों ने एजेंसी को फिर से गाइडलाइंस लागू करने पर मजबूर किया है.
वालेंस्की ने कहा "यह एक स्वागत योग्य खबर नहीं है कि मास्किंग उन लोगों के जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है, जिन्हें पहले ही टीका लगाया जा चुका है. यह नया निर्देश मुझ पर भारी पड़ रहा है."
नई गाइडलाइंस में सलाह दी गई है कि हाई ट्रांसमिशन वाले समुदायों में रहने वाले लोग इनडोर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, भले ही उन्हें वैक्सीन लग चुकी हो.
एजेंसी ने स्कूलों में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों सभी को मास्क पहनने की सलाह दी है.
इसके अलावा, एजेंसी वैक्सीनेटेड लोगों के लिए अब यह भी कहती है कि अगर कोरोना के लक्षण नजर आएं या वे किसी संदिग्ध या कन्फर्म संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं, तो उन्हें कोविड टेस्ट कराना चाहिए.
वैक्सीनेटेड लोगों के भी कोरोना पॉजिटिव आने या कोरोना के लक्षण होने पर आइसोलेट करना चाहिए.
वालेंस्की ने डेल्टा वेरिएंट को वास्तव में एक अलग वायरस के रूप में वर्णित किया, जो टीकाकरण वाले लोगों में भी संक्रमण का प्रकोप पैदा करने में सक्षम है. उन्होंने कहा,
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार "अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने भी चिंता व्यक्त की है, जिन्होंने कहा कि 13 मई से स्थिति स्पष्ट रूप से बदल गई है."
बुधवार, 28 जुलाई की सुबह जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ताजा अपडेट के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,603,658 और 611,409 के साथ दुनिया भर में सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Jul 2021,04:19 PM IST