ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के एक नए शोध में पाया गया है कि कैंसर, क्रोनिक किडनी डिजीज, डायबिटीज और हाइपरटेंशन COVID-19 से मौत के लिए जिम्मेदार चार प्रमुख सह-बीमारियां (कोमॉर्बिडिटीज) हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 14 देशों के 3,75,859 प्रतिभागियों के ग्लोबल डेटा का विश्लेषण करने के बाद यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सांख्यिकीय तौर पर क्रोनिक किडनी डिजीज इसमें सबसे ऊपर है.

उन्होंने यह भी पाया कि कोविड-19 रोगियों की मौत के मामले में हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और डायबिटीज का अहम रोल है.

हालांकि, डायबिटीज और हाई बीपी की तुलना में मोटापा कोरोना से मौत के जोखिम को नहीं बढ़ाता है.

स्टडी के प्रमुख लेखकों में से एक एडम टेलर ने कहा, "कोविड-19 के गंभीर नतीजों के लिए अन्य बीमारियां को जिम्मेदार बताया जाता रहा है, लेकिन कौन सी बीमारी कितना असर डालती है, यह बहस का विषय है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"हमने अपने वैश्विक अध्ययन में सभी कोमॉर्बिडिटीज को कवर किया है, जो कोविड-19 रोगी को मौत की ओर ले जाती हैं. इस अध्ययन से हम विशिष्ट कोमॉर्बिडिटीज का पता लगा पाए जो कोविड-19 के लिए उच्च जोखिम का कारण हैं."

वहीं प्रमुख लेखक प्रो. सुरेश महलिंगम ने कहा कि कोविड-19 थक्कों से जुड़ा हुआ है, इसलिए हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों को इससे ज्यादा खतरा हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Feb 2021,02:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT