दुनिया भर में कोरोना वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें करीब दो-तिहाई मौतें यूरोप में हुई हैं. एएफपी का यह आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है.
COVID-19 नाम की बीमारी जिस वायरस से होती है, उसे SARS-CoV-2 नाम दिया गया है. यह वायरस पहली बार पिछले साल दिसम्बर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था.
आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक 1 लाख 80 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं. यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं.
सर्वाधिक मौत अमेरिका में 45 हजार 153 लोगों की हुई है. इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined