दुनिया भर में कोरोना वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) से एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें करीब दो-तिहाई मौतें यूरोप में हुई हैं. एएफपी का यह आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है.

COVID-19 नाम की बीमारी जिस वायरस से होती है, उसे SARS-CoV-2 नाम दिया गया है. यह वायरस पहली बार पिछले साल दिसम्बर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था.

दुनियाभर में करीब 26 लाख लोग संक्रमित

आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक 1 लाख 80 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख 96 हजार 383 लोग संक्रमित हुए हैं. यूरोप में एक लाख 12 हजार 848 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लाख 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं.

सर्वाधिक मौत अमेरिका में 45 हजार 153 लोगों की हुई है. इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें?

  • नियम से कई बार अपने हाथ साबुन और पानी या एल्कोहल-बेस्ड हैंडवॉश से साफ करें.
  • सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें.
  • आंख, नाक और मुंह छूने से बचें.
  • ध्यान रखें कि आप और आपके आसपास लोग रेस्पिरेटरी हाइजीन का पालन करें.
  • बुखार, खांसी और सांस में तकलीफ होने पर तुरंत मेडिकल सहायता के लिए कॉल करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT