पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि देश में COVID-19 संक्रमण के 27 प्रतिशत मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के चलते फैले हैं.

एक शीर्ष अधिकारी ने यहां इस बात की जानकारी देते हुए कहा,

पाकिस्तान में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1,593 मामले सामने आए हैं.

सोशल डिस्टेन्सिंग से धीमी हुई मामलों की रफ्तार

हेल्थ मामले पर प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल असिस्टेंट (विशेष सहायक) जफर मिर्जा ने कहा, "पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 120 मामले सामने आए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि 28 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. हमने सोशल डिस्टेन्सिंग (एक-दूसरे से दूरी) को लेकर प्रभावी कदम उठाकर बढ़ते मामलों की रफ्तार को धीमा कर दिया है. हालांकि, अगर लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग को नजरअंदाज किया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा."

डॉन की रिपोर्ट में जफर मिर्जा के हवाले से कहा गया,

857 मामलों में मरीजों ने ईरान की यात्रा की थी, जबकि 191 मामलों में मरीज अन्य देश की यात्रा से वापस स्वदेश लौटे थे.

पाकिस्तान में COVID-19 के 1593 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT