इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 75 नए मरीज सामने आने के बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हजार 415 हो गई है.

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि देश में अब तक 2 लाख 33 हजार 19 लोग कोरोना वायरस महामारी से बीमार हुए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा, "देशभर में वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या में 1 हजार 616 की गिरावट के साथ ही यह आंकड़ा 42 हजार 75 हो गया है."

इटली में एक दिन पहले की तुलना में 15 मरीजों की कमी के साथ 435 लोग इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं. वहीं, लक्षण वाले 6 हजार 387 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस आंकड़े में पहले दिन के मुकाबले 293 मरीजों की गिरावट देखने को मिली है.

दूसरी ओर कुल संक्रमित हुए लोग करीब 84 प्रतिशत यानी 35 हजार 253 लोग ऐसे हैं, जिनमें महामारी के लक्षण या तो नहीं है या बेहद कम हैं. टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए ऐसे गैर-लक्षणात्मक लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT