देश भर में कोरोनावायरस वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के मामले बढ़ने के साथ ही इससे मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. बुधवार, 1 अप्रैल को अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत के साथ महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 12 हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में से एक मुंबई के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति थे, जबकि दूसरे, पालघर जिले से सटे एक 50 वर्षीय व्यक्ति थे.

मंगलवार को यहां 75 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हो गई है, हम उनके सफर का विवरण प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं और यह भी जांच रहे हैं कि उनके करीबी में से किसी ने फिलहाल सफर किया था या नहीं.
अधिकारी

उन्होंने बताया कि पालघर के रहने वाले व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ज्यादातर आदिवासी आबादी वाले जिले पालघर से ये पहली मौत बताई जा रही है.

महाराष्ट्र में अब तक COVID-19 के कुल 320 मामले सामने आए हैं. वहीं ठीक हो जाने के बाद 39 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1397 कंफर्म केस हो गए हैं, इसमें से 1238 एक्टिव केस हैं और अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है.

(इनपुट: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Apr 2020,12:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT