महाराष्ट्र, और खासतौर से मुंबई, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दबाव से चरमरा रहा है.
हेल्थकेयर वर्करों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है और अस्पताल अपनी क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं.
सोमवार को, किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल का एक वीडियो सामने आया, जिसे देख कर ऐसा लगता है कि कोविड-19 वार्ड में एक भी नर्स ड्यूटी पर नहीं है.
एक वायरल वीडियो, जो एक मरीज के रिश्तेदार द्वारा शूट किया गया है, में दिख रहा है कि वार्ड में करीब 33 मरीज हैं, लेकिन एक भी नर्स नहीं है. वहां सिर्फ तीन डॉक्टर हैं.
KEM के सूत्रों ने फिट से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है और अस्पताल के एक और सूत्र ने बताया,
ऐसा क्यों हो रहा है? नर्सें उनके साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगा रही हैं, जबकि रेजिडेंट डॉक्टर अकेले ही क्रिटिकल वार्डों को संभालने के दबाव को झेल रहे हैं.
फिट ने KEM की एक नर्स श्रुति से बात की, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और उन्होंने हमें बताया कि आखिर में अच्छी उम्मीद बंधाने वाली बातें रहीं.
फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में नर्सों की मांगों के बारे में बताया गया है.
ऊपर के इस गए वीडियो में, नर्सों ने उन चार समस्याओं के बारे में बताया है जिनसे वे परेशान हैं:
उनके लिए स्वैब टेस्ट कराने की सुविधा नहीं है
कोरोना पॉजिटिव हो जाने वाली नर्सों के लिए अलग से बेड नहीं हैं
बहुत लंबी शिफ्ट
उन्हें केरल की नर्सों की जरूरत नहीं है
एक नर्स का कहना था कि उनका स्वैब टेस्ट नहीं हो रहा है. वह कहती हैं, “ये टेस्ट कराए बिना, हम कैसे निश्चिंत हो सकते हैं कि हम संक्रमण को अपने घरों में नहीं ले जा रहे हैं?”
एक दूसरी नर्स का कहना है कि वह अगर कोरोना पॉजिटिव हो जाती हैं, तो उनके लिए कोई बेड नहीं है.
श्रुति के मुताबिक, फिलहाल जो नर्सें एसिम्टोमैटिक हैं, उनको महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) अस्पताल भेजा जा रहा है, और जो नर्सें सिम्टोमैटिक हैं उन्हें 7 हिल्स भेजा जा रहा है. इस प्रक्रिया में 8-9 घंटे लग जाते हैं और नर्सों का कहना है कि उन्हें उसी अस्पताल में बेड दिया जाए, जहां वे काम करती हैं.
वह कहती हैं, “डीन ने फिलहाल कोरोना वार्ड की एक नर्स को, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई, उसको एक रूम में एडमिट किया है. डीन ने कहा है कि KEM की नर्सों के लिए एक और वार्ड का इंतजाम किया जाएगा. यह अभी निर्माणाधीन है.”
वीडियो में एक और नर्स को दिखाया गया है, जो कहती हैं कि वो नहीं चाहतीं कि केरल की नर्सें यहां आएं. “ यह हमारा अपमान है.” वह पूछती है, “क्या हम उनके जितनी योग्य नहीं हैं?”
अंत में एक और नर्स कहती है कि उनका अंतिम मुद्दा लंबी शिफ्ट का है. “पीपीई पहनकर 8-11 घंटे काम करना नामुमकिन है. हम चाहते हैं कि पहले की तरह 6 घंटे की शिफ्ट कर दी जाए.”
श्रुति के मुताबिक, डीन के साथ मुलाकात में, उन्होंने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. अब इंतजार इस बात का है कि कहीं ये सिर्फ खोखले वादे तो नहीं हैं.
KEM के एक सीनियर डॉक्टर ने पुष्टि की है कि नर्स और वार्ड ब्वॉय नियमित रूप से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं और इससे मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है.
डॉक्टरों का कहना है कि नर्सों की प्रभावशाली यूनियनें हैं.
रेजिडेंट डॉक्टर इस बात की पुष्टि करते हैं कि अक्सर आईवी बदलने जैसे काम का जिम्मा उन पर आ जाता है और ऐसी देरी से मरीज की देखभाल गंभीर रूप से प्रभावित होती है.
फिलहाल, ऐसा लगता है कि नर्सें अपनी कुछ मांगों को मनवाने में कामयाब रही हैं, लेकिन कोविड-19 संकट के दौरान हेल्थवर्कर्स के बीच तनाव बढ़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined