दिल्ली में कोरोनावायरस डिजीज (COVID-19) का पहला मामला सामने आने के बाद नोएडा के दो स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

नोएडा केद श्रीराम मिलेनियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने पहले ही बच्चों को स्कूल न भेजने का फैसला कर लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता को नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. वहीं शिव नादर स्कूल को एहतियातन 2 हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है.

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्कूल के कुल 40 छात्रों का टेस्ट किया गया और उन्हें कुछ दिनों तक अलग रहने के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नोएडा में कुल 40 लोगों का टेस्ट किया गया है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) अनुराग भार्गव द श्रीराम मिलेनियम स्कूल के संपर्क में हैं और स्कूल को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

हमने स्कूल को सैनिटाइज करने के लिए बंद किया है.
अनुराग भार्गव, CMO, गौतमबुद्धनगर

दिल्ली में कोरोनावायरस डिजीज (COVID-19) का जो पहला मामला सामने आया है, बताया गया है कि इस मरीज ने इससे पहले इटली की यात्रा की थी और वापस आकर मयूर विहार में एक डॉक्टर को दिखाया. जब उसे आराम नहीं मिला तो कोरोनावायरस का टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल मरीज को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अलग रख गया है.

ये भी पता चला है कि उसके बच्चे की बर्थडे पार्टी में साथ में पढ़ने वाले और दूसरे कई दोस्त शामिल हुए थे, जो दिल्ली और नोएडा के रहने वाले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय उन सभी की जांच कर रहा है और उन्हें 14 दिनों के लिए खुद को बिल्कुल अलग रखने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्कूल ने जारी किया एग्जाम टालने का सर्कुलर

श्रीराम स्कूल की ओर से सभी पैरेंट्स को एक मेल किया है:

डियर पैरेंट्स,

नमस्ते!

हम आपको बताना चाहते हैं कि दिल्ली में रहने वाले एक अभिभावक को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. हमें जिला प्रशासन की ओर से सलाह दी गई है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पेशेंट के परिवार और उनके संपर्क में आए दूसरे बच्चों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं. इन बच्चों की जांच की गई है और उन्हें एहतियातन दो हफ्तों के लिए अलग किया गया है.

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम ये कदम उठा रहे हैं:

स्कूल 4 मार्च से 6 मार्च, 2020 तक बंद रहेगा.

स्कूल कैंपस और स्कूल की बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

हमने जिन अभिभावकों से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि वो अपने बच्चों को घर में ही रख रहे हैं और आधिकारिक तौर पर किसी पुष्टि और निर्देशों के इंतजार में हैं.

बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले कई अभिभावकों और बच्चों ने खुद को अलग कर लिया है.

वहीं शिव नादर स्कूल की ओर कहा गया है कि दुनियाभर और भारत में कोरोनावायरस डिजीज के मामलों को देखते हुए स्कूल को 4 मार्च से 9 मार्च, 2020 तक बंद करने का फैसला किया गया है.

आपको बता दें कि भारत में अब तक COVID-19 के कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली और तेलंगाना से एक-एक मामले की पुष्टि 2 मार्च को की गई. वहीं इससे पहले केरल में तीन लोगों को इससे संक्रमित पाया गया था, जिन्हें ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 03 Mar 2020,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT