देश में बच्चों के लिए COVID-19 को लेकर एक बड़ी खबर आई है. भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन COVAXIN को बच्चों में इस्तेमाल की जल्द मंजूरी मिल सकती है.

भारत बायोटेक की COVID-19 वैक्सीन Covaxin को 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों में इस्तेमाल के लिए इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (EUA) को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से सिफारिश की है.

कमिटी के मुताबिक कंपनी की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के आधार पर भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन को बच्चों के लिए EUA दिया जाना चाहिए.

इस पर DCGI की ओर से औपचारिक मंजूरी जल्द मिल सकती है.

बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin

भारत बायोटेक ने इस साल सितंबर में 18 से कम उम्र के बच्चों पर फेज 2 और फेज 3 ट्रायल पूरा कर लिया था और ट्रायल का डेटा इस महीने अक्टूबर की शुरुआत में DCGI को पेश किया गया.

हालांकि भारत बायोटेक की ओर से DCGI को पेश किए गए इस क्लीनिकल ट्रायल के डेटा अभी जारी नहीं किए गए हैं.

ANI से बात करते हुए एम्स में सेंटर फॉर कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने कहा, "Covaxin का ट्रायल तीन एज ग्रुप में 12-18 साल, 6-12 साल और 2-6 साल के बच्चों में किया गया."

बच्चों को इस वैक्सीन की दो डोज 20 दिनों के गैप में दी जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Oct 2021,03:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT