उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में नोवल कोरोनावायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में COVID-19 के मामलों की संख्या 82 हो गई है.

सामने आए 19 नए मामलों में से अकेले मेरठ से 12, नोएडा से 4, गाजियाबाद से 2 और 1 केस बरेली से है.

राज्य में एक दिन में सामने आने वाले मामलों में यह आंकड़ा सबसे अधिक है. नोएडा के चार केस सामने आने के बाद राज्य के कुल 82 मामलों में से यहां से सर्वाधिक 31 मामले आए हैं.

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत संयुक्त निदेशक-सह-राज्य निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा, "राज्य में अब तक 14 मरीजों को उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. इनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, चार नोएडा और एक लखनऊ से है."

इससे पहले राज्य में सामने आए कुल 72 मामलों में नोएडा से 31, आगरा से 10, लखनऊ से 8, गाजियाबाद से 7, मेरठ से 5, वाराणसी, बरेली और पीलीभीत में दो-दो और लखीमपुर, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में एक-एक केस सामने आया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रमुख सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा था, "राज्य में COVID-19 रोगियों की स्थिति ऐसी नहीं है कि उन्हें गहन देखभाल की आवश्यकता पड़े या उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़े. सामने आए अधिकांश मामले सामान्य हैं. उपचार से गुजर रहे सभी मरीजों की हालत स्थिर है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT