केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 7 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के कुल 4,421 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 66 मामले विदेशी नागरिकों के हैं.

अब तक 326 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें एक माइग्रेटेड पेशेंट भी शामिल है. वहीं 114 लोगों की जान जा चुकी है. इस तरह एक्टिव मामलों की संख्या 3,981 है.

COVID-19: जानिए देश के हर राज्य का हाल

आंध्र प्रदेश 266 (ठीक 1, मौत 3)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 10

अरुणाचल प्रदेश 1

असम 26

बिहार 32 (मौत 1)

चंडीगढ़ 18

छत्तीसगढ़ 10 (ठीक 8)

दिल्ली 523 (ठीक 19, मौत 7)

गोवा 7

गुजरात 144 (ठीक 22, मौत 12)

हरियाणा 90 (ठीक 25, मौत 1)

हिमाचल प्रदेश 13 (ठीक 2, मौत 1)

जम्मू-कश्मीर 109 (ठीक 4, मौत 2)

झारखंड 4

कर्नाटक 151 (ठीक 12, मौत 4)

केरल 327 (ठीक 58, मौत 2)

लद्दाख 14 (ठीक 10)

मध्य प्रदेश 165 (मौत 9)

महाराष्ट्र 748 (ठीक 56, मौत 45)

मणिपुर 2

मिजोरम 1

ओडिशा 21 (ठीक 2)

पुडुचेरी 5 (ठीक 1)

पंजाब 76 (ठीक 4, मौत 6)

राजस्थान 288 (ठीक 21, मौत 3)

तमिलनाडु 621 (ठीक 8, मौत 5)

तेलंगाना 321 (ठीक 34, मौत 7)

त्रिपुरा 1

उत्तराखंड 31 (ठीक 5)

उत्तर प्रदेश 305 (ठीक 21, मौत 3)

पश्चिम बंगाल 91 (ठीक 13, मौत 3)

  • कुल मामले 4421
  • एक्टिव केस 3981
  • ठीक/माइग्रेटेड 326
  • मौत 114
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टेज 2 और स्टेज 3 के बीच में है भारत: डॉ रणदीप गुलेरिया

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी है कि देश में ज्यादातर जगहों पर कोरोनावायरस का संक्रमण अभी भी 'स्टेज 2' पर है. उनके मुताबिक, देश में कुछ स्थानों पर ऐसे हॉटस्पॉट जरूर बने हैं, जहां स्टेज 3 लोकलाइज कम्युनिटी संक्रमण हुआ है. हालांकि उन्होंने अभी भी भारत की स्थिति विश्व के मुकाबले बेहतर बताई है.

उन्होंने कहा, "अगर हम इस कम्युनिटी स्प्रेड को यहीं रोक लें और आगे दूसरी जगह न फैलने दें तो हम देशभर में ज्यादातर स्टेज-2 में ही रहेंगे."

कोरोनावायरस के फैलने का स्टेज-2 वह अवस्था है, जब यह संक्रमण विदेश से संक्रमित होकर आए लोगों और उनके संपर्क में आने वालों तक सीमित रहता है. स्टेज-3 में यह संक्रमण ऐसे लोगों में भी फैलना शुरू हो जाता है, जो संक्रमित हुए लोगों के सीधे संपर्क में नहीं थे. इसके साथ ही यह पता लगाना भी मुश्किल होता है कि इन लोगों तक संक्रमण किस स्रोत से फैला से फैला.

स्टेज-3 में कोरोनावायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलता है और इसकी चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ जाते हैं. हालांकि भारत में अभी ऐसी स्थिति से विशेषज्ञों ने इनकार किया है.

डॉ गुलेरिया ने भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण की स्थिति को स्टेज-2 और स्टेज-3 के बीच की स्थिति बताया. उन्होंने कहा, "लॉक डाउन का पालन करना इसका सबसे बड़ा उपाय है. घर पर रहें और समाज के सभी वर्ग लॉकडाउन का पालन करें, तो ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Apr 2020,11:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT