वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के इलाज लेकर एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) का ट्रायल फिर शुरू करने का फैसला किया है.

इससे पहले WHO ने लैंसेट जर्नल में कोरोना मरीजों पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोरोक्वीन के असर को लेकर पब्लिश की गई एक ऑब्जरवेशनल स्टडी के मद्देनजर एहतियातन HCQ के ट्रायल पर अस्थाई रोक लगा दी थी.

WHO ने कहा था कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर किए गए ट्रायल में अब तक कलेक्ट किए गए डेटा के जरिए इससे होने वाले संभावित फायदे और नुकसान या कोई असर न पड़ने की व्यापक समीक्षा की जाएगी.

HCQ पर लगाई रोक को हटाते हुए संगठन की ओर से कहा गया है कि COVID-19 सॉलिडैरिटी ट्रायल डेटा सेफ्टी एंड मॉनिटरिंग कमिटी ने मौजूदा डेटा के आधार पर सिफारिश की है कि ट्रायल प्रोटोकॉल में बदलाव करने का कोई कारण नहीं है.

इसलिए कोरोना के प्रायोगिक इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल जारी रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT