(स्टोरी पढ़ने से पहले -आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारियां आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई मैसेज में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं कि COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है, जो कि गलत है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स ऐसे दावों को फर्जी बताते हुए कहते हैं कि कोरोना की वैक्सीन COVID-19 या इसके कारण गंभीर बीमारी से बचाने में मददगार है, वैक्सीन संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ाती.

कोरोना की वैक्सीन को लेकर वायरल हुए फर्जी दावों की सच्चाई जानने के लिए सुनिए क्विंट फिट का ये COVID फैक्ट चेक पॉडकास्ट.

इसलिए अफवाहों से खुद को बचाइए और पूरी सुरक्षा के लिए COVID-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाइए.

COVID-19 वैक्सीन हमारी सुरक्षा के लिए है और इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमें इसकी जरूरत है. वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें- मास्क पहनें, आपस में 2 गज की दूरी बनाकर रहें, समय-समय पर साबुन और पानी या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, कोरोना संक्रमित होने पर खुद को दूसरों से अलग कर लें और डॉक्टर के दिए निर्देशों का पालन करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Sep 2021,02:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT