कोरोना महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए दुनिया भर के देशों में कोरोना की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने की प्रक्रिया चल रही है और कुछ देशों में मंजूरी दी भी जा चुकी है.

कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद के साथ वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर डर बढ़ भी रहा है. वैक्सीन के साइड इफेक्ट की खबरें लोगों को परेशान कर रही हैं.

लेकिन हमें ये समझने की जरूरत है:

  • साइड-इफेक्ट्स और प्रतिकूल घटनाएं वैक्सीन प्रक्रिया का एक सामान्य हिस्सा हैं.

  • अगर वैक्सीन जरूरी सेफ्टी टेस्ट में पास नहीं होती है, तो ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) या कोई भी संबंधित रेगुलेटरी उस वैक्सीन को मंजूरी नहीं देगा.

COVID-19 से जुड़ी खबरें इस पूरे साल हावी रहीं और बीमारी के बारे में सब कुछ हाइपर-फोकस रहा. भले ही कोविड-19 एक नई बीमारी है और इसके लिए एक नई वैक्सीन लाई जानी है, लेकिन एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया वही है.

इसका मतलब है कि वैक्सीन के लिए तेजी से काम हो रहा है, लेकिन सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

वैक्सीन और साइड इफेक्ट

वैक्सीन के ट्रायल में वॉलंटियर्स पर साइड इफेक्ट की रिपोर्ट्स हैं. Pfizer वैक्सीन के ट्रायल में सिर दर्द और मॉडर्ना वैक्सीन के ट्रायल में थकान की बात सामने आई.

यहां ये जानना महत्वपूर्ण है कि सभी वैक्सीन में कुछ साइड इफेक्ट देखे जाते हैं, ये सिर्फ कोरोना की वैक्सीन के साथ नहीं है. ये साइड इफेक्ट हल्के और दुर्लभ होते हैं और वैक्सीन के फायदे को कम नहीं करते हैं.

इसके अलावा, वैक्सीन पर रिएक्शन आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी निर्भर करती है और स्वस्थ लोगों में आमतौर पर उम्र के साथ साइड इफेक्ट की आशंका भी कम होती है.

जैसा कि आपने भी देखा होगा कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों में वैक्सीन देने के बाद अक्सर 102 और 103 डिग्री तक तेज बुखार होते हैं, जबकि वयस्कों में यह असामान्य है जब तक कि वो किसी गंभीर स्थिति से नहीं जूझ रहे हों.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई वैक्सीन रिएक्टोजेनिक यानी 'प्रतिक्रियाजनक' होते हैं या प्रतिक्रिया करते हैं. मामूली साइड इफेक्ट सामान्य हैं और इसका मतलब है कि टीका काम कर रहा है. क्यों? क्योंकि यह दिखाता है कि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली उस पर प्रतिक्रिया कर रही है और इससे चकत्ते या सिरदर्द हो सकते हैं.

अगर आप गंभीर लक्षणों का अनुभव करते हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट करने में देरी न करें.

कोरोना वैक्सीन के अब तक क्या साइड इफेक्ट देखे गए हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Dec 2020,04:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT