विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने दुनिया के देशों का आगाह कर कहा है कि अगर लॉकडाउन को सही तरीके से नहीं हटाया गया, तो इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा कि अधिकतर देश कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर अपने यहां लागू तथाकथित लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चाहिए कि वे लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपाय बेहद सावधानी से करें.

लॉकडाउन में लौटने का रिस्क कम करें

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को जिनेवा में हुई एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके हवाले से कहा, "अगर देशों द्वारा संक्रमण का प्रबंधन बेहद सावधानी और चरणबद्ध तरीके से नहीं किया गया, तो ऐसी स्थिति में लॉकडाउन में फिर से लौटने का जोखिम वास्तविक रूप से बना हुआ है."

WHO ने छह मापदंडों पर विचार करने के लिए सभी देशों से सिफारिश की है:

  1. सख्त निगरानी

  2. आइसोलेशन

  3. हर मामले में टेस्टिंग कर उपचार करना

  4. हर संपर्क को ट्रेस करना

  5. वर्कप्लेस व स्कूलों में पर्याप्त निवारक उपाय अपनाना

  6. पोस्ट लॉकडाउन के नए मानदंड पर जनता का पूरा सहयोग पाना

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

COVID-19: हर दिन औसतन 80 हजार मामले

विश्व स्वास्थ संगठन प्रमुख ने कहा कि WHO को मिली रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2 लाख 50 हजार लोगों की मौत सहित कोविड-19 संक्रमण के अब तक 35 लाख से अधिक मामले देखने को मिले हैं.

उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत के बाद से हर दिन औसतन 80 हजार के लगभग मामले आ रहे हैं.

ट्रेडोस ने कहा, "ये सिर्फ संख्या नहीं हैं.. हर एक मामले में एक मां-बाप, बेटा-बेटी, भाई-बहन या दोस्त शामिल हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 May 2020,11:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT