एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार 6 अक्टूबर 2021 को कहा कि COVID-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और इसलिए लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 'कोविड गुरुकुल' नाम के एक वीडियो सीरीज में उन्होंने कहा कि दूसरा कोविड उछाल अभी भी जारी है, देश में रोजाना कई हजार मामले सामने आ रहे हैं.

दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

उन्होंने कहा कि अगर हम वैश्विक परिदृश्य को देखें, तो दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यह देखते हुए कि महामारी अंतत: समय के साथ स्थानिक हो जाएगी, जैसा कि पिछले कई महामारियों में हुआ है. हमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए.

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाएगी. अधिकांश प्रतिरक्षा वाले लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार और फ्लू जैसे लक्षण जैसे सामान्य लक्षण होंगे, लेकिन कम प्रतिरक्षा वाले बुजुर्ग लोगों को निमोनिया हो सकता है, ऐसी गंभीर बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरस अधिक संक्रामक हो सकता है, सतर्क रहें

हालांकि, डॉ गुलेरिया ने चेतावनी दी कि, वर्तमान समय में, यह कहना जल्दबाजी होगी कि महामारी स्थानिक हो गई है और हमें अभी भी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि हम नहीं जानते कि आने वाले समय में वायरस कैसे व्यवहार करेगा.

उन्होंने कहा कि वायरस म्यूटेट हो सकता है और अधिक संक्रामक हो सकता है, इसलिए हमें बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है.

इस बीच, भारत में बुधवार 6 अक्टूबर 2021 को COVID-19 के 18,333 नये मामले और 278 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT