देश में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों और कोमॉर्बिडिटीज वाले 45 से 59 की उम्र वाले लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन 1 मार्च, 2021 से शुरू हो गया है. इसके लिए को-विन पोर्टल पर उन 27 करोड़ लोगों के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में 45 से 59 उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए सरकार ने 20 कोमॉर्बिडिटीज की लिस्ट जारी की है.

  1. पिछले एक साल में हार्ट फेलियर (अस्पताल में भर्ती होने के साथ)

  2. पोस्ट कार्डिऐक ट्रांसप्लांट / लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस

  3. सिग्नीफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन (LVEF, 40 फीसदी से कम)

  4. मध्यम या गंभीर वाल्वुलर हृदय रोग

  5. गंभीर पल्मोनरी आर्टिरियल हाइपरटेंशन (PAH) के साथ जन्मजात हृदय रोग

  6. कोरोनरी धमनी की बीमारी और हाइपरटेंशन या डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो

  7. एनजाइना और हाइपरटेंशन या डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो

  8. सीटी / एमआरआई डॉक्युमेंटेड स्ट्रोक और हाइपरटेंशन या डायबिटीज जिसका इलाज चल रहा हो

  9. पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन या डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समये से या जटिलता के साथ) जिसका इलाज चल रहा हो

  10. डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समये से या जटिलता के साथ) और हाइपरटेंशन, जिसका इलाज चल रहा हो

  11. किडनी/लिवर/हेमटोपोइएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट रिसीपिएंट या जो वेटिंग लिस्ट में हैं

  12. हेमोडायलिसिस पर आखिरी-चरण की किडनी की बीमारी

  13. मौखिक कॉर्टिकोस्टेरॉइड या इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाओं का मौजूदा लंबा इस्तेमाल

  14. विघटित सिरोसिस

  15. पिछले दो सालों में अस्पताल में भर्ती होने के साथ सांस की गंभीर बीमारी

  16. लिंफोमा या ल्यूकेमिया या मायलोमा

  17. 1 जुलाई, 2020 या उसके बाद किसी सॉलिड कैंसर का डायग्नोसिस, या मौजूदा वक्त में किसी कैंसर थेरेपी पर होना

  18. सिकल सेल बीमारी या अस्थि मज्जा फेलियर या थैलेसीमिया मेजर

  19. प्राइमरी इम्यूनोडिफिशिएंसी बीमारी या एचआईवी संक्रमण

  20. श्वसन तंत्र के इनवॉल्वमेंट के साथ एसिड अटैक या इंटलेक्चुअल डिसेबिलिटी की वजह से डिसेबिलिटीज या काफी ज्यादा मदद की जरूरत वाली डिसेबिलिटीज या डीफ ब्लाइंडनेस समेत कई डिसेबिलिटी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसका मकसद उन लोगों को पहले वैक्सीन देना है, जिन्हें कोरोना वायरस से अधिक गंभीर बीमारी होने और इससे मौत का जोखिम अधिक है.

कोमॉर्बिडिटीज वाले लोगों को डॉक्टर से वेरिफाइड सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. ये मेडिकल सर्टिफिकेट Co-WIN आईटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Mar 2021,12:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT