ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) वैक्सीन के मिश्रण पर अध्ययन करने की मंजूरी दे दी है.

देश भर में कोरोनावायरस के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

डीसीजीआई ने कहा है कि वेल्लूर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) द्वारा इसका अध्ययन और क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा.

अध्ययन का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या एक व्यक्ति को दो अलग-अलग वैक्सीन शॉट्स- एक डोज कोविशील्ड की और दूसरी डोज कोवैक्सीन- दिए जा सकते हैं.

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने 29 जुलाई को दो शॉट्स के मिश्रण पर यह अध्ययन करने की सिफारिश की थी.

विशेषज्ञ समिति ने CMC, वेल्लूर को फेज 4 क्लीनिकल ट्रायल आयोजित करने की मंजूरी देने की सिफारिश की, जो 300 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक-एक डोज देकर अध्ययन कर सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, वैक्सीन की मिक्सिंग पर अध्ययन के लिए DCGI की ये मंजूरी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के हालिया अध्ययन से अलग है, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया कि दो अलग-अलग शॉट्स को मिलाना सुरक्षित और प्रभावी है.

ICMR ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आकस्मिक मिश्रण का विश्लेषण किया है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Aug 2021,01:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT