देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी चिंतित कर दिया है. वहीं अब डीडीएमए उन राज्यों से दिल्ली आ रहे यात्रियों की रैंडम तौर पर कोरोना टेस्टिंग करेगी, जहां पिछले दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है.
अब किसी भी पैसेंजर का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. सैंपल लेने के बाद उन्हें जाने की अनुमति होगी, लेकिन पॉजिटिव मिलने पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार, पैसेंजर को तुरंत क्वॉरन्टीन होना पड़ेगा.
दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार, 29 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 1904 नए मामले सामने आए थे. वहीं 30 मार्च को कोरोना के 992 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण पहले के मुकाबले बढ़ने लगा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined