दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे के मुताबिक 56% आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
बता दें कि दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी तक किया गया. इस सर्वे में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे.
हाई सीरोपॉजिटिविटी हो, तो ट्रांसमिशन में कमी आती है. क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुमित रे कहते हैं कि अब हमें और अधिक स्पेसिफिक डेटा जुटाने की जरूरत है.
सत्येंद्र जैन ने भी आगाह किया है कि हमें हर्ड इम्यूनिटी की चर्चा में नहीं फंसना चाहिए. हर किसी को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए.
इसलिए मास्क जरूर पहनिए और समय-समय पर अपने हाथ सैनेटाइज करिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 02 Feb 2021,04:41 PM IST