दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे के मुताबिक 56% आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

दिल्ली में हुए पांचवें सीरो सर्वे में दिल्ली की 56.13% आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है. दिल्ली सरकार द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

बता दें कि दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी तक किया गया. इस सर्वे में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे.

(ट्विटर: @SatyendarJain)

इसके क्या मायने हैं?

हाई सीरोपॉजिटिविटी हो, तो ट्रांसमिशन में कमी आती है. क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुमित रे कहते हैं कि अब हमें और अधिक स्पेसिफिक डेटा जुटाने की जरूरत है.

“हमें शहरों में छोटे क्षेत्रों से बड़े सीरोपॉजिटिविटी डेटा का विश्लेषण करने की जरूरत है. ये भी संभव है कि कुछ क्षेत्र अच्छे लेवल पर पहुंच गए हों और वहां मामले कम आएं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक और उछाल नहीं होगा. हमें सावधान रहना होगा."
डॉ सुमित रे, हेड, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, होली फैमिली हॉस्पिटल, दिल्ली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"सावधानी बरतें, मास्क पहनें और फिजिकल डिस्टेन्सिंग रखें"

सत्येंद्र जैन ने भी आगाह किया है कि हमें हर्ड इम्यूनिटी की चर्चा में नहीं फंसना चाहिए. हर किसी को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए.

दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं और अस्पताल में कोरोना के मरीज भी कम भर्ती हो रहे हैं, लेकिन फिर भी आप मास्क जरूर लगा के रखें. अभी आपको कुछ दिन और मास्क लगाने की जरूरत है और सामाजिक दूरी का भी पालन की करने की जरूरत है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

इसलिए मास्क जरूर पहनिए और समय-समय पर अपने हाथ सैनेटाइज करिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 02 Feb 2021,04:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT