देश COVID-19 के साथ दूसरे वायरल संक्रमणों से भी जूझ रहा है. बरसात और बाढ़ ने डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस जैसे बीमारियों का खतरा फिर बढ़ा दिया है.

देश के कई हिस्सों में वायरल फीवर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक्सपर्ट्स गंभीर और घातक वायरल बुखार के लिए डेंगू के स्ट्रेन DENV-2 को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार डेंगू का यह स्ट्रेन हावी हो रहा है.

हम डेंगू वायरस के स्ट्रेन के बारे में क्या जानते हैं? फिट पर पेश है इससे जुड़े सवालों के जवाब.

देश में डेंगू के नये वेरिएंट की चर्चा है, क्या ये वाकई में कोई नया वेरिएंट है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेंगू के लिए जिम्मेदार वायरस को डेंगू वायरस (DENV) कहते हैं, जिसके चार स्ट्रेन (DENV-1, DENV-2, DENV-3, DENV-4) पहचाने गए हैं.

इनमें से DENV 2 और DENV 4 को अभी देश के कई हिस्सों में वायरल बुखार में वृद्धि का कारण माना जा रहा है.

DENV 2 और DENV 4 डेंगू के नये वेरिएंट नहीं हैं. इन्हें वर्षों से जाना जाता है और वास्तव में यह पहली बार भी नहीं है कि भारत में इनकी पहचान की गई है.

फिट से बातचीत में मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में संक्रामक बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉ. ओम श्रीवास्तव ने भी बताया कि ये कोई नया स्ट्रेन नहीं है, लेकिन इस बार ये हावी होता दिख रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बार डेंगू का DENV 2 स्ट्रेन खबरों में क्यों हैं?

डॉ. ओम श्रीवास्तव कहते हैं, "इस समय भारत में कई जगहों पर जिस तरह का क्लीनिकल प्रभाव पड़ा है, उसके कारण यह अधिक नैदानिक ​​दिलचस्पी पैदा कर रहा है."

उनके मुताबिक COVID-19 महामारी शुरू होने के बाद से सार्वजनिक स्वास्थ्य रिपोर्टिंग अधिक व्यापक रही है, अब मॉलिक्यूलर निगरानी पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है.

भारत में DENV 2 के मामले किन राज्यों में सामने आए हैं?

उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा सहित भारत में अब तक 11 राज्यों में DENV 2 के मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है और उन्हें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तेज कार्रवाई करने की सलाह दी है.

यूपी के कुछ हिस्सों में, पिछले कुछ हफ्तों से वायरल बुखार और डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जो तेजी से फैल रहा है और विशेष रूप से बच्चों में ज्यादा घातक साबित हो रहा है.

क्या डेंगू वेरिएंट के कारण घातक वायरल बुखार के मामले बढ़े हैं?

यूपी और महाराष्ट्र सहित देश के कुछ हिस्सों में पिछले वर्षों की तुलना में इस बार गंभीर डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है और डॉक्टरों का अनुमान है कि यह डेंगू वेरिएंट के कारण हो सकता है.

डॉ. श्रीवास्तव बताते हैं, "हम केवल इतना कह सकते हैं कि भारत में डेंगू से संक्रमित लोगों में DENV 2 प्रमुख वेरिएंट लग रहा है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT